कक्ष संख्या -512, पंचम तल, इंदिरा भवन, लखनऊ -226001

परिचय

उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी में आपका स्वागत है।

उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी ( लखनऊ )

उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी लखनऊ कक्ष संख्या 512 पंचम तल इंदिरा भवन लखनऊ 01 |
उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी की स्थापना भाषा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सन 1996 ईस्वी में सिंधी भाषा के प्रचार-प्रसार भाषा के विकास संरक्षण एवं संवर्धन के लिए की गई थी सिंधी अकादमी अपने उद्देश्यों की पूर्ति हेतु निरंतर अग्रसर है अकादमी द्वारा सिंधी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रति वर्ष विद्युत संगोष्ठी छात्र प्रतियोगिताओ का आयोजन छात्र प्रोत्साहन वृत्ति वितरण प्रदेश एवं राज्य स्तर के कवियों द्वारा विद्वानों साहित्यकारों को आमंत्रित कर राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलनों का आयोजन कराया जाता रहा है सिंधी भाषा में रुचिता लाने हेतु सिंधी नाटक लोकगीत जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया जाता है इसके अतिरिक्त लेखकों को प्रोत्साहन अर्थ अकादमी द्वारा सिंधी पुस्तकों को प्रकाशित कराना एवं पुस्तकों के प्रकाशन हेतु अनुदान देना तथा अन्य ऐसे कार्य जिनसे सिंधी भाषा व संस्कृति को बढ़ावा मिल सके अकादमी द्वारा समय-समय पर सुरुचिपूर्ण ढंग से किए जाते रहे हैं
सर्वप्रथम शासन द्वारा सिंधी अकादमी को रुपए 5,00,000 का बजट दिया गया एवं अकादमी की योजनाओं तथा क्रियाकलापों के संचालन नार्थ लेखाकार कनिष्ठ लिपिक एवं अनुसेवक प्रति के एक-एक पद समेत कुल 3 पदों का सृजन किया गया था स्थापना काल से प्रतिवर्ष अकादमी की गतिविधियों की वृद्धि के साथ साथ अकादमी के बजट में भी निरंतर वृद्धि हुई है सिंधी अकादमी को शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में ₹ 1 एक करोड़ की धनराशि प्रदान की गई|

उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी लखनऊ

सिंधी भाषा साहित्य संस्कृति व कला के प्रचार-प्रसार विकास संरक्षण एवं संवर्धन के लिए भाषा विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 8 फरवरी 1996 की अधिसूचना द्वारा उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी की स्थापना की गई थी| अकादमी अपने उद्देश्यों की पूर्ति हेतु निरंतर कार्य कर रही है अकादमी द्वारा सिंधी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रति वर्ष विद्युत गोष्ठियों एवं छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्र प्रोत्साहन वृत्ति वितरण राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलनों सिंधी नाटक लोकगीत जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है इसके अतिरिक्त अकादमी द्वारा लेखकों को प्रोत्साहन आर्थ सिंधी पुस्तकों को प्रकाशित कराने एवं पुस्तकों के प्रकाशन हेतु प्रकाशन अनुदान देने आदि जैसे कार्य समय समय पर किए जाते हैं

उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी की प्रमुख योजनाएं

1- सिंधी भाषा साहित्य संस्कृति एवं कला को प्रोत्साहित किए जाने हेतु सम्मेलनों गोष्ठियों कार्यशाला का आयोजन करना
2- सिंधी भाषा के मौलिक साहित्यिक एवं हस्तलिखित रचनाओं का प्रकाशन तथा इस प्रयोजन नार्थ विद्वानों को सहायता प्रदान करना
3 सिंधी भाषा में बाल साहित्य का प्रकाशन
4- सिंधी भाषा में संदर्भ ग्रंथों की रचना एवं उनका प्रकाशन करना
5- अप्रकाशित श्रेष्ठ साहित्यिक रचनाओं को सिंधी भाषा में प्रकाशित करना
6- सिंधी भाषा के प्रतिभावान छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान करना
7- पंजीकृत सिंधी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं को आर्थिक सहायता देना
8- सिंधी भाषा के सुयोग्य लेखकों को रचनाओं के प्रकाशन में सहायता करना
9- सिंधी भाषा के बुजुर्ग एवं जरूरतमंद लेखकों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
10- महत्वपूर्ण साहित्यिक रचनाओं का सिंधी भाषा में अनुवाद करना

उत्तर प्रदेश शासन

भाषा अनुभाग -1
सिंधी भाषा और उसके साहित्य का परीक्षण प्रोत्साहित और विकास करने के उद्देश्य से ही राज्यपाल उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी की स्थापना हेतु सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए निम्नलिखित आदेश देते हैं
1- सिंधी अकादमी के अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री तथा मैं राष्ट्रपति शासन के दौरान ही राज्यपाल होंगे
2- प्रमुख सचिव अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे
3- विशेष सचिव भाषा अकादमी के निदेशक होंगे
4- हिंदी भाषा के विकास में रुचि लेने वाला व्यक्ति अकादमी का सचिव होगा जिसका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा और जो शासन द्वारा नामित किया जाएगा एन. के. केवलरामानी को अकादमी का प्रथम सचिव नामित किया जाता है
5- सिंधी अकादमी का संगम यापन एवं नियमावली शासन के अनुमोदन के बाद सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत कराई जाएगी

डॉ इंदु प्रकाश
प्रमुख सचिव भाषा



प्रतिनिधि निदेशक मुद्रण एवं लेखन सामग्री उत्तर प्रदेश इलाहाबाद को राजकीय बजट में प्रकाशन हेतु|

आज्ञा से
जगन्नाथ सिंह विशेष सचिव



प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ हेतु अपेक्षित कार्यवाही हेतु प्रेरित :
1 समस्त प्रमुख सचिव / सचिव उत्तर प्रदेश सचिवालय
2- महालेखाकार उत्तर प्रदेश इलाहाबाद
3- समस्त मंडल आयुक्त उत्तर प्रदेश
4 समस्त जिलाधिकारी उत्तर प्रदेश
5 निदेशक हिंदी संस्थान उत्तर प्रदेश लखनऊ
6 निदेशक उत्तर प्रदेश संस्कृत अकादमी लखनऊ
7 अध्यक्ष उर्दू अकादमी लखनऊ
8 अध्यक्ष फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी लखनऊ
9 अध्यक्ष हिंदुस्तानी अकादमी